LOVE STATUS IN HINDI खुद जलकर दुनिया को रोशन कर दूँ , वो दीया हूँ मैं …दुनिया से लड़कर , तेरे आगे झुक जाऊँ, वो अलबेला पिया हूँ मैं ये काजल, ये खुली-खुली जुल्फें , तुम यूँ ही जान माँग लेती इतना इंतजाम क्यूँ किया ?? कौन कहता है हमशकल नहीं होते , देख मेरा दिल तेरे दिल से कितना मिलता है तेरी चाहत में हम रुस्वा सरे बाजार हो गए, हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया ,जितना मुझे तुमसे हो गया है इतनी हिम्मत तो नहीं कि दुनिया से छीन सकूँ तुझे , लेकिन मेरे दिल से तुझे कोई निकाल सके ये हक़ तो मैंने अपने आप को भी नहीं दिया पर्ची जो तेरे दिल की आरजुओं की हाथ लग जाती अगर… इश्क़ में तेरे हम भी नकल कर के पास हो जाते…!! खुद को खुद से खोने लगा हूँ …फिर से किसी का नाम अपने नाम के साथ जोड़ने चला हूँ इतनी मोहब्बत से क्यूँ निहार रहे हैं हमे , सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे आप सरक गया जब उसके रूख से पर्दा अचानक, फ़रिश्ते भी कहने लगे की काश हम भी...
Comments
Post a Comment